47 लाख की चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने डेढ़ महीने पहले पुरानी आबकारी में रहने वाले अधिवक्ता रावेन्द्रनाथ पुत्र रेखनलाल श्रीवास्तव 56 वर्ष, के सूने घर का ताला तोडक़र नकदी और गहनों समेत 46 लाख की चोरी का खुलासा कर आरोपी रितिक पुत्र विनोद वंशकार 20 वर्ष, निवासी संग्राम कॉलोनी और अजय पुत्र घोसी वंशकार 20 वर्ष, निवासी कृष्णनगर, थाना कोलगवां, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 50 हजार 470 रुपए नकदी, 1 लाख की बाइक और लगभग 11 लाख के गहने भी बरामद किए गए हैं।

खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 47 लाख की चोरी की जांच के दौरान टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़ित के घर से लेकर शहर में लगे एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो 50 से ज्यादा संदेहियों के फिंगर प्रिंट लेकर पुलिस रिकार्ड में मौजूद अपराधियों के फिंगर प्रिंट से मिलान कराया गया।

इसी आधार पर आरोपी रितिक वंशकार को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अजय वंशकार समेत अन्य बदमाशों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार कर लिया, लिहाजा अजय को भी गिरफ्तार कर दोनों के हिस्से में आए गहने, बाइक और नकदी बरामद की गई।

पुलिस ने गिरोह के तीसरे बदमाश को भी चिन्हित कर लिया है, जिसकी तलाश में एक टीम रीवा रवाना की गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद चोरी गए शेष गहने और नकदी की बरामदगी होने के आसार बढ़ गए हैं।