
Shahdol News: जिले में रविवार का दिन हादसों भरा रहा। इस दिन अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में 12 से अधिक लोग घायल हो गए, एक की मौत हुई, दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई, जिनका मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। रविवार की देर शाम 7.30 बजे कोतवाली अंतर्गत कंकाली मंदिर के आगे ऑटो एवं बाइक के बीच भिडं़त हो गई। आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सडक़ किनारे जा पलटे। बाइक सवार महिला-पुरुष एवं आटो में सवार होकर जुगवारी बंधवा जा रहे 5 अन्य लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई।
स्थानीय जनों की सूचना पर दो 108 एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद इएमटी अतुल वर्मा व पायलट मनीष नामदेव ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में जबकि अन्य एम्बु़लेंस से चार घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना सोहागपुर थानांतर्गत शहडोल-रीवा मार्ग में छतवई के पास इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हुई, जिसमें कार ने ऑटो को ठोकर मारी, जिससे 4 लोग घायल हुए, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तीसरा हादसा थाना गोहपारू क्षेत्र के सिमरा पुल के पास हुआ। जिसमें ट्रेवलर और स्कार्पियो वाहन के बीच भिडं़त हो गई। हादसे में 4 व्यक्ति घायल हुए, जिनको डायल-112/100 एफआरव्ही ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे आरक्षक मोनू शर्मा, पायलेट हरि शंकर नट ने घायलों को शासकीय अस्पताल गोहपारू पहुंचाया।