3 मार्च को पेश किया जाएगा बजट, 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा बजट सत्र

डिजिटल डेस्क,रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज सोमवार 24 फरवरी से हो गई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी की ओर से 2025-26 के लिए बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा। बजट सत्र के दौरान विपक्षी साय सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। बजट सत्र 24 फरवरी से  21 मार्च तक चलेगा। 25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। वित्त मंत्री उसी दिन 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट को भी सदन में प्रस्तुत करेंगे। सत्र को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए आगामी बजट को समावेशी और विकासोन्मुखी बताया। उन्होंने कहा कि इस सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा और प्रदेश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार सरगुजा और बस्तर संभाग के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है और इन क्षेत्रों को संवारने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार ने एक नई उद्योग नीति लागू की है, जो छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों के अनुरूप बनाई गई है। रोजगार प्रदान करने वाली उद्योगों को विशेष सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दिल्ली और मुंबई में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन किया गया, जिससे 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 

मिली जानाकरी के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि इस बार के बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी। आपको बता दें ये बजट साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वित्त मंत्री ने बताया बजट गरीब कल्याण को ध्यान में रखने वाला यह बजट होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद 4 मार्च और 5 मार्च को 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी।