
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है। पहले चरण में होने वाले मतदान में राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच में है। इस बार कुल 4136 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी तकदीर का फैसला 9.7 करोड़ की ओर से ईवीएम में कैद होने वाला है। राज्य में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।