
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दो बार की चैंपियन विदर्भ और केरल के बीच भिड़ंत जारी है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन के अंत तक केरल अपनी पहली पारी में 342 रनों पर ढ़ेर हो गई। बता दें, विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए थे। ऐसे में केरल अब भी पहली पारी के आधार पर विदर्भ से 37 रन पीछे चल रही है।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विदर्भ टीम के गेंदबाज हर्ष दुबे ने तीसरे दिन इतिहास रच दिया है। जिसके बदौलत उन्होंने कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, केरल टीम की पहली पारी के दौरान हर्ष ने विदर्भ के लिए कुल 44 ओवर डाले थे। इनमें वह काफी किफायती भी साबित हुए। इस दौरान उन्होंने 2 की इकोनॉमी के साथ कुल 44 रन लुटाए और 3 सफलताएं हासिल की। इसी के साथ वह रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में हर्ष ने अब तक 69 शिकार किए है। इसी के साथ उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड बिहार के आशुतोष अमन के नाम था। उन्होंने साल 2018-19 में खेले गए एक सीजन में कुल 68 विकेट झटके थे।
रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
69* – हर्ष दुबे: 2024/25
68 – आशुतोष अमन: 2018/19
67 – जयदेव उनादकट: 2019/20
64 – बिशन सिंह बेदी: 1974/75
62 – डोडा गणेश: 1998/99
62 – कंवलजीत सिंह: 1999/00
कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
हर्ष ने अपने कमाल की गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट, पूर्व दिग्गज बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गजों इस मामले में पछाड़ दिया है। बताते चलें, जयदेव उनादकट ने टूर्नामेंट के 2019-20 सीजन में 67 विकेट चटकाए थे। वहीं, बिशन सिंह बेदी ने 1374-75 सीजन में 64 शिकार किए थे।
कैसा है मैच का हाल?
मुकाबले की बात करें तो, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के खिताबी जंग में केरल की टीम ने ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 379 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में केरल 235 रनों पर सिमट गई।