
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्टिवर 125 (Honda Activa) का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे नए डिस्प्ले और इको-फ्रेंडली तकनीक के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही इसमें इसकी डिजाइन में बदलाव देखने को मिलता है। स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, इसमें बेस वेरिएंट DLX और टॉप वेरिएंट H-Smart शामिल है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स…
2025 Honda Activa 125 की कीमत और कलर ऑप्शन
इस स्कूटर को छह कलर ऑप्शन पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल साइरन ब्लू, रेबेल रेड मेटैलिक और पर्ल प्रेशियस व्हाइट में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, इसे 94,422 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो कि इसके DLX वेरिएंट की है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट H-Smart की एक्स-शोरूम कीमत 97,146 रुपए रखी गई है।
2025 Honda Activa 125 में क्या खास?
नए एक्टिवा में की डिजाइन में बदला गया है और अब यह पहले से काफी स्टाइलिश नजर आता है। इसमें नया हेडलाइट दिया गया है। एक्टिवा में टेलीस्कोपिक फोर्क और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। साथ ही ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। नए होंडा एक्टिवा 125 में कीलेस इग्निशन, साइड-स्टैंड कट ऑफ और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
सबसे बड़ा अपडेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले है, जिसे आप इसके हैंडलबार पर लगे जॉयस्टिक से कंट्रोल कर सकते हैं। नए एक्टिवा में दी गई TFT डिस्प्ले होंडा रोडसिंक ऐप के संगत है जो नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसे फंक्शन के साथ आता है। इसके अलावा डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज समेत कई डिटेल मिलेंगी।
इंजन और पावर
2025 Honda Activa 125 में 123.92cc का OBD2B कंप्लायंट सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.31 बीएचपी की पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें नया आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है।