2 फरवरी से भंडारा में कृषि विकास परिषद एवं कृषि प्रदर्शनी

Bhandara News  कृषि विभाग भंडारा, कृषि तकनीकी ज्ञान प्रबंधन प्रणाली (आत्मा), भंडारा एवं कृषि संलग्नित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 2 से 5 फरवरी तक लाखनी तहसील के पिंपलगांव/सड़क में कृषि विकास परिषद, कृषि प्रदर्शन तथा जिला पशुसंवर्धन विभाग के द्वारा पशुपक्षी प्रदर्शनी आयोजित की गई है। पिंपलगांव/सड़क के शंकरपट के शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में इस कृषि विकास परिषद एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार, 2 फरवरी को जिले के पालकमंत्री संजय सावकारे के हाथों किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंडारा जिला परिषद के अध्यक्ष कविता उईके करेंगी। कृषि प्रदर्शनी, पशु-पक्षी प्रदर्शनी, कृषि एवं संलग्नित व्यवसाय संदर्भ चर्चासत्र, किसान सम्मान समारोह, महिला बचत समूह के द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री, प्रदर्शनी में खेती उपयोगी औजार, सिंचाई साधन का स्वतंत्र कार्यालय, कृषि निविष्ठा, सेंद्रीय पद्धति से उत्पादित खेत माल एवं प्रक्रिया उत्पादन, बचत समूह ने तैयार किए गृहपयोगी वस्तु बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कृषि व्यवसाय के नए तकनीकी ज्ञान पर आधारित प्रात्याक्षिक प्रत्यक्ष देखने का अवसर किसानों को मिलेगा। इसमें बायोडायनामिक पद्धति से खाद निर्माण, सीपीपी क्लचर निर्माण, केंचुआ खाद निर्माण, अझोला उत्पादन, 10 ड्रम थेयरी, ड्रोन से छिड़काव, धान बुआई के विविध पध्दति, जैविक पद्धति से किट नियंत्रण, आदि प्रात्याक्षिक का समावेश रहेगा। किसानों को नए तकनीकी ज्ञान की जानकारी हो, इसके लिए विविध विषय पर चर्चासत्र का नियोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में खेत में नए प्रयोग करनेवाले प्रगतशील किसानों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा शासन के विविध विभाग के योजनाओं की जानकारी देनेवाले स्टॉल भी प्रदर्शनी में लगाई जाएगी। इस कृषि विकास परिषद एवं कृषि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक किसान एवं नागरिकों ने भेंट देने का आह्वान जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते ने किया है।