1984 के बाद से वनडे में भारत को घर में नहीं हरा पाई है इंग्लिश टीम, इस बार टूट सकता है 40 सालों से चलता आ रहा जीत का सिलसिला!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 22 जनवरी से पांच टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहले 5 टी-20 मुकाबले होंगे जो कि 22 जनवरी से 2 फरवरी तक खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी। इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लिश टीम भारत का दौरा करने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 40 सालों से अपने घरेलू सरजमीं पर अंग्रेजों को किसी वनडे सीरीज में जीतने नहीं दिया है। 

आखिरी बार साल 1984-85 में जीता था वनडे

जानकारी के लिए बता दें, भारतीय धरती पर वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज का नतीजा ड्रॉ जरूर रहा है लेकिन इंग्लिश टीम पिछले 40 सालों से भारत में एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार साल 1984-85 में खेले गए वनडे सीरीज जीता था। दोनों टीमों के बीच इस दौरान पांच वनडे मैच की सीरीज खेली गई थी। जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 4-1 मात दी थी। 

भारत के पास 40 सालों के रिकॉर्ड को बरकरार रखने का मौका

ऐसे में टीम इंडिया अपने इस 40 सालों से जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। बताते चलें, दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं, दूसरा वनडे मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में आयोजित होगा। जबकि, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 12 फरवरी को तीसरे वनडे मैच की मेजबानी करेगा।