‘1947 में पाकिस्तान साथ नहीं गए तो फिर आज क्यों जाएंगे…’, फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले को लेकर दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि हम उनकी(पाकिस्तान) इस गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं कि इन हरकतों से हम पाकिस्तान चले जाएंगे? हम जब 1947 में उनके (पाकिस्तान) साथ नहीं गए तो फिर आज क्यों जाएंगे? हम दो राष्ट्र सिद्धांत आज भी मानने को तैयार नहीं है। हम इससे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत हो रहे हैं। मैं पहले हमेशा चाहता था कि बातचीत हो, मगर हम उन पीड़ितों के परिवारों से क्या कहेंगे कि हम बातचीत कर रहे हैं? क्या बातचीत करना इंसाफ है?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने जमकर फायरिंग की। जिसके चलते 28 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अब पूरे मामले को लेकर घाटी में जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई है। खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है। ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं। वे उसे पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं।

पहलगाम हमले को लेकर तनाव

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। सेना एक एक कर उसके घरों को जमींदोज कर रही है। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं।

ताजा हालात की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाक भारत के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। भारत की ओर से लिए गए एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ तौर पर देखा जा रहा है।