
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में शुक्रवार को एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच में एक तरफ पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी चेन्नई स्थित ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम करने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
मौजूदा सीजन में सीएसके और एसआरएच, दोनों टीमों की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है। सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल के नौवें स्थान पर है तो चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पर काबिज है। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में खेले गए 8 मैचों में से केवल 2 में जीत हासिल करने में सफल रही है। बता दें, टूर्नामेंट के 18वें सीजन में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ने वाली है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की कोशिश करेंगी और प्लेऑफ तक पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
चेपॉक के पिच की बात करें तो, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में इस मैदान को समझ पाना बेहद ही मुश्किल रहा है। पहले हाफ में यहां की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा होता है। वहीं, जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है पिच धिमी हो जाती है। इस पिच पर स्पिनरों को भी काफी मदद मिलती है। पिछली बार जब इस मैदान पर आईपीएल मैच खेला गया था तब केकेआर ने घरेलू टीम को अपने स्पिन अटैक के बदौलत छोटे स्कोर पर रोकने में सफल रही थी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स कुल 22 बार मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 बार जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स अन्य 6 मौकों पर विजयी हुई हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, एसके रशीद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी।