
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ’18 बम फट चुके, 30-32 और फटेंगे…,’ प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा दावा, कांग्रेस नेता के घर पहुंची पुलिस टीम
पंजाब लाए जा चुके बम- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया है कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बम इस्तेमाल किए जाने हैं। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं एक महत्वपूर्ण पद पर हूं, इसलिए मुझे सचेत रहना चाहिए। मैंने पूरा सहयोग किया है और पूरा सहयोग करूंगा (काउंटर इंटेलिजेंस के साथ)।
‘हमारा काम लोगों को बचाना है’
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि हमारा काम लोगों को बचाना और पंजाब सरकार की मदद करना है। मैंने टीम (काउंटर इंटेलिजेंस) को बता दिया है कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं। मैं उन्हें (काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी) जो कुछ भी बता सकता था, बता दिया। इंटेलिजेंस टीम से पहले मीडिया यहां पहुंच गया। इसलिए यह सब आप का नाटक है। यह सरकार बैकफुट पर है।