15 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता संपन्न

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 15 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता हुई। मिली जानकारी के अनुसार  इस वार्ता में दोनों देशों के व्यापार संबंधों और द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच हुई ये मुलाकात और वार्ता इसलिए भी अहम है क्योंकि आने वाले समय पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार बांग्लादेश की राजधानी ढाका की यात्रा पर जाने वाले हैं। पिछली बार दोनों देशों के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) 2010 में हुआ था। 2012 के बाद पहली बार कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री ढाका का दौरा करने वाला है।

पिछले साल पांच अगस्त 2024 को छात्रों के हिंस क प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़कर भारत में आई थी। उसके बात मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनी, यूनुस सरकार में दोनो ं देशों के संबंधों में सुधार आ रहा है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ता को लेकर बांग्लादेश संगबाद संस्था (बीएसएस) ने कहा, बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन और पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच ने ढाका में आयोजित विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) के दौरान विस्तार से बात की। 

इशाक डार की अप्रैल के अंतिम हफ्ते में  बांग्लादेश यात्रा प्रस्तावित है। बैठक के बाद होने वाली यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते सुधरने की उम्मीद  है। आपकी जानकारी के लिए बता दें दोनों देशों के बीच के संबंधों में खटास उस समय से आना शुरू हुई, जब 2010 में तत्कालीन शेख हसीना सरकार ने पाकिस्तानी सैनिकों के कट्टर  सहयोगियों पर केस चलाना शुरू किया था, तब से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। हसीना ने जो मुकदमा लगाए वो बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम से जुड़े हुए है।