
Shahdol News: जिला पंचायत सीइओ ने 15वें वित्त योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में शामिल कार्यों को मंजूरी का आदेश बुधवार सुबह ही जारी किया। बताया जा रहा है कि आदेश पर हस्ताक्षर रात में ही हो गया था।
दरअसल मंगलवार को सोहागपुर जनपद के 11 जनपद सदस्य कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंच गए। परेशानी बताई, कहा कि 15वें वित्त योजना में कार्ययोजना का अनुमोदन जिला पंचायत में 2 साल से अटकी है।
प्रशासन ने जनपद सदस्यों की समस्या को गंभीरता से लिया। बुधवार सुबह जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि सोहागपुर जनपद के 25 ग्राम पंचायतों को 1 करोड़ 97 लाख 20 हजार 474 रूपए के कार्यों का अनुमोदन कर दिया गया है।
इसमें पिपरिया, हरदी-77, छतवई, कोटमा, पंचगांव, खोह, विक्रमपुर, कंचनपुर, खम्हरियाकला, सिंदुरीभर्री, केलमनिया, करूआताल, जोधपुर, पतखई, खोल्हाड़, खैरहा, अरझुला, सिंहपुर, चांपा, छिरहिटी, लालपुर, हरदी-32, गोपालपुर, सिंंदुरीभर्री व अमरहा शामिल हैं।