
Seoni News: सिवनी से मंडला की ओर जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत शीघ्र की जाएगी। काफी जर्जर हो चुका है। दैनिक भास्कर ने इस संबंध में अनेक बार प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था जिसके बाद अब इस सडक़ की मरम्मत का काम शीघ्र शुरु होने वाला है।
संभागीय महाप्रबंधक एमपीआरडीसी आशीष पटेल द्वारा बताया गया कि सिवनी-मण्डला मार्ग पर सिवनी जिला के अंतर्गत सिवनी-नैनपुर (एसएच 42) तक का मार्ग आता है इस भाग की लंबाई 72.80 किमी है।
वर्तमान में सिवनी से नैनपुर के बीच क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत का प्राक्कलन मप्र सडक़ विकास निगम मुख्यालय, भोपाल से स्वीकृत हुआ है जिसके आधार पर क्षतिग्रस्त भागों पर पेंच मरम्मत का कार्य आवश्यक कार्रवाई पश्चात 15 दिवस में प्रारंभ कर अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त मार्ग के 29.00 किमी में बीटी नवीनीकरण कार्य के लिए प्राक्कलन मप्र सडक़ विकास निगम मुख्यालय भोपाल को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है।