
Jabalpur News: स्वामी विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत कचनार सिटी फेज-2 में रामसखी उद्यान के आसपास 80 लाख की लागत से सीसी सड़कों का निर्माण कराया गया है। 15 दिन में ही सड़क की परतें जगह-जगह से उधड़ने लगी हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने और गुणवत्ताहीन काम करने का आरोप लगाया है। नागरिकों का कहना है कि कचनार सिटी फेज-2 में कचनार बरसाना और रामसखी उद्यान के आसपास सीसी सड़कों का निर्माण कराया गया है।
सड़क बने अभी 15 दिन का समय ही बीता है लेकिन कई जगह इनकी परतें उधड़ने लगी हैं। निर्माण के बाद नई सड़क कुछ दिन भी टिक नहीं सकी। ठेकेदार अब नई सड़क की रिपेयरिंग करा रहा है। नागरिकों ने नगर निगम के अधिकारियों से सड़क निर्माण की जांच कराए जाने की मांग की है।
सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत
क्षेत्रीय नागरिक सुधीर मिश्रा, आरके बैनर्जी व राजू कोष्टा ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। नागरिकों की मांग है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जानी चाहिए।
साइड सोल्डर का काम भी अधूरा
क्षेत्रीय नागरिक महेश अग्निहोत्री, संपत जैन और डाॅ अभिषेक जैन ने बताया कि सड़क के निर्माण के बाद सड़क की ठीक ढंग से तराई नहीं की गई। ठेकेदार ने सड़क के साइड सोल्डर की फिलिंग का काम भी नहीं किया है। जिससे सड़क के दोनों तरफ के हिस्से खतरनाक हो गए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार साइड सोल्डर फिलिंग का काम करने में हीलाहवाली कर रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कचनार सिटी फेज-2 में सीसी सड़क के निर्माण के साथ ही साइड सोल्डर फिलिंग का काम अलग-अलग चरणों में कराया जा रहा है। नागरिकों की शिकायत के आधार पर जांच कराई जाएगी।
– वीरेंद्र पांडेय संभागीय यंत्री, कछपुरा जोन