
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की सियासत में एक बार फिर सीएम नीतीश के पाला बदलने की खबरें तेज है। हालांकि, खुद सीएम नीतीश ने इन अफवाहों पर ताला लगाने के काम किया था। अब उनकी पार्टी के जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में फिलहाल कुछ अलग नहीं होने जा रहा है। साथ ही, जेडीयू एनडीए का हिस्सा थी और विधानसभा चुनाव भी एनडीए के सहयोगी के तौर पर ही लड़ेगी।
संजय झा ने दिया बड़ा बयान
संजय झा ने आगे कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है। विपक्ष केवल जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। उन्होंने साफ कहा कि 14 जनवरी के बाद भी कुछ नहीं होगा। संजय झा ने कहा कि हम (ललन सिंह और संजय झा) पार्टी के नेता हैं और नीतिश कुमार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। ऐसे में हम उनके साथ बात नहीं करेंगे तो किससे करेंगे? वो हमारी बात नहीं सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे?
सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी- संजय झा
संजय झा ने कहा कि बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों में जेडीयू एनडीए में बीजेपी के सहयोगी बनकर ही चुनाव लड़ेगा और इसमें किसी तरह की कोई शंका नहीं है। सीटों के बंटवारे पर संजय झा ने कहा कि दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है जल्द ही फाइनल हो जाएगा।
इस बीच संजय झा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी असलियत सामने आ चुकी है। वह आम आदमी खुद को कहते थे लेकिन वह आलीशान से आलीशान मकान में रहते हैं। कोरोना के दौरान बिहार और पूर्वांचल के लोगों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया, वो भूले नहीं हैं. बिहार और पूर्वांचल की जनता केजरीवाल को सबक सिखाएगी।