13 दिन बीते, अभी भी 8 मजदूर सुरंग में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर, टनल की सफाई जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में 22 फरवरी की सुबह नागर कुरनूल जिले में चल रहे श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे के चलते सुरंग के अंदर 8 मजदूर फंसे हुए हैं। हादसे को 13 दिन हो गए लेकिन अभी तक किसी सें संपर्क नहीं किया जा सका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। टनल में लगातार पानी भरता जा रहा है। साथ ही, मलबा भी लगातार धंसता चला जा रहा है जिससे सफाई करने में और भी ज्यादा कठिनाई आ रही है।

8 मजदूरों के नाम

टनल में कुल 8 मजदूर 13 दिनों से फंसे हुए हैं। झारखंड के गुमला से चार लोग टनल में फंसे हुए हैं। जिनमें जगता खेस, संतोष साहू, संदीप साहू और अनुज साहू का नाम शामिल है। यूपी से दो लोग हैं, जिनमें श्री निवास और मनोज कुमार भी शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से सन्नी सिंह और पंजाब के तरनतारन निवासी गुरप्रीत सिंह भी हैं। 

टनल में भरा पानी

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने जानकारी दी कि मलबे से 200 मीटर का हिस्सा भरा हुआ है। जब तक इस मलबे को साफ नहीं किया जाता, हम फंसे हुए मजदूरों की सही लोकेशन का पता नहीं लगा पाएंगे और उन्हें बचा नहीं पाएंगे। सुरंग के 11-13 किलोमीटर के बीच के हिस्से में पानी भरा हुआ है और जब तक पानी नहीं निकाला जाता, तब तक मलबा साफ करने का काम शुरू नहीं हो पाएगा। फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए सबसे पहले हमें पानी निकालने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर मलबा हटाना होगा। फंसे हुए मजदूरों की सही लोकेशन का पता अभी नहीं चल पाया है।

अब तक क्यों नहीं निकाले गए मजदूर?

सुरंग में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते काफी कीचड़ हो गया है। जब तक टनल को साफ नहीं कर लिया जाता तब तक मजदूरों को बाहर निकाल पाना मुश्किल है। सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आधिनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।