
डिजिटल डेस्क , नई दिल्ली। इस बार 12 साल से कम उम्र के बच्चे सऊदी अरब नहीं जा सकेंगे। हज यात्रा की इच्छा रखने वाले बच्चों के वीजा सऊदी अरब सरकार ने जारी नहीं किए है, उनके वीजा निरस्त कर दिए है। देशभर के ऐसे 291 बच्चे है , जिनके वीजा निरस्त है। देश के सबसे प्रदेश उत्तरप्रदेश की बात की जाए तो यहां के 18 बच्चे यात्रा में शामिल होने वाले थे। लेकिन सऊदी सरकार के रवैए से उनकी यात्रा पर विराम लग गया है।
यूपी हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी। हज-2025 में सऊदी अरब सरकार 12 वर्ष की आयु से कम के बच्चों का वीजा जारी नहीं हुए। सऊदी सरकार की तरफ से रोक लगाने से देश के विभिन्न राज्यों के 12 वर्ष से कम आयु के 291 बच्चे हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे।
हज समिति के सचिव तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस कवर नंबर में बच्चे हैं, उनमें अब अन्य हज यात्री जा सकेंगे। अगर प्रभावित कवर नंबर में कोई अन्य हज यात्री बच्चे के कारण अपनी यात्रा 14 अप्रैल तक ऑनलाइन व हज सुविधा एप के जरिए निरस्त कराने के लिए आवेदन करता है तो उनकी यात्रा कैंसिल कर दी जाएगी। उन्हें किसी तरह का कैंसिल चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि 14 अप्रैल के बाद निरस्तीकरण पर नियमानुसार कटौती की जाएगी।
आपको बता दें उत्तरप्रदेश से इस बार 13748 मुस्लिम हज के लिए रवाना होना है। इनमें हज के लिए रवाना होने वालों में राज्य के विभिन्न जिलों के 18 बच्चे भी शामिल थे, जिनकी उम्र 12 साल से कम है।