
Bhandara News ग्रीष्मकालीन फसलों की सिंचाई के लिए 12घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर मोहाड़ी तहसील के नीलज बुज. एवं खुर्द, मोहगांव, नवेगांव, जांभलापानी गांवों के किसान बिजली आपूर्ति कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर मोर्चा निकाला गया । आंदोलनकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन बिजली आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा।
मोहाड़ी तहसील में वैनगंगा नदी बहती है। करडी परिसर में भी वैनगंगा का तट होने के कारण वहां पर बोरवेल एवं कुओं को बड़ी मात्रा में पानी रहता है। किंतु खेतों में फसलों के लिए केवल 8 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती है। कितनी बार बिजली आपूर्ति करने की मांग तहसील के नीलज बुज एवं खुर्द , मोहगांव, नवेगांव, जांभलापानी के किसानों ने किया। 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति को लेकर सोमवार को दोपहर 12 बजे सभी नागरिक बिजली आपूर्ति कार्यालय पर आ धमके। अपनी मांगों का ज्ञापन वहां के वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा गया। इस समय ज्ञापन सौंपते हुए जांभोरा का उपसरपंच यादव मुंगमोडे, जगदीश गोबाले, राजु गोबाले, वीरेंद्र समरित, गिरधर पटले, ताराचंद समरीत, रमेश गोबाडे, मोहगांव के सुधीर बांते, सोनू बांडेबुचे, प्रदीप कावले, मंगेश साठवणे आदि लोग उपस्थित थे।
खेत में मछली पकड़ने को लेकर पिटाई : खेत में जाकर मछली पकड़ने को लेकर कही-सुनी में गुस्साए व्यक्ति ने कुर्सी से दूसरे की पिटाई कर दी। यह मामला पवनी के देशी शराब दुकान में सामने आया। इसे लेकर खाकसी गांव के मारोती रामाजी शहारे (45) की शिकायत पर पिटाई करने वाले आशीष पिराज आंबेडारे (30) पर मामला दर्ज किया गया। मारोती शहारे यह पवनी की देशी शराब की दुकान में शराब पीने के लिए गया था। वहां पर आशीष पिराज आंबेडारे मिला। मारोती ने आशीष को उसके खेत में जाकर मछलियां पकड़ने की बात कहीं। जिससे घुस्सा होकर आशीष ने मारोती को खेत में जाकर मछलियां पकड़ने का विरोध करते हुए कुर्सी उठाकर से उसकी पिटाई की दी। घटना को लेकर पवनी पुलिस ने मारोती शहारे (45) की शिकायत पर आशीष आंबेडारे पर धारा 118 (1), 352, 351 (3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवालदार वकेकार कर रहे हैं।