12 जनवरी से राज्य स्तरीय मराठी सम्मेलन, आयोजन समिति की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न

Nagpur News : नूतन भारत विद्यालय और जूनियर कॉलेज, विदर्भ साहित्य संघ, नागपुर नगर निगम, शिक्षा विभाग नागपुर, और मराठी अध्ययन केंद्र मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 से 14 जनवरी 2025 के बीच राज्य स्तरीय मराठी भाषाप्रेमी शैक्षिक साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गई। अभ्यंकर नगर स्थित नूतन भारत विद्यालय में हुए इस बैठक में नागपुर संभाग शिक्षा मंडल के संयुक्त सचिव रवींद्र काटोलकर, नूतन भारत शिक्षण संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष समीर महाजन, सचिव रमेश बक्शी, प्राचार्य एवं आयोजक डॉ. वंदना बडवाईक, सह-आयोजक संध्या महाजन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इनके साथ कनिष्ठ महाविद्यालयीन मराठी विषय शिक्षक महासंघ के प्रा.सपन नेहरोत्रा, प्रा. संजय तिजारे, प्रा किशोर वरभे, प्रा. नीता खोत, प्रा. शालिनी तेलरांधे, प्रा. मृगा पागे, मराठी भाषा वाचन संकाय की आयोजक श्रीमती प्रतिभा लोखंडे व श्रीमती देहाडराय, मंदा उमाटे और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

धीरे-धीरे अपनी पहचान खो रही मराठी भाषा

डॉ. वंदना बिडवाईक ने बैठक के दौरान सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण किया और सुझाव दिए। रवींद्र काटोलकर ने बैठक में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा के बढ़ते प्रभाव के कारण मराठी भाषा धीरे-धीरे अपनी पहचान खो रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मराठी भाषा की विशेषताओं को बनाए रखने के लिए माता-पिता और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

भाषा की विरासत को संरक्षित करना जरूरी

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य मराठी भाषा को पुनर्जीवित करने के लिए एक व्यापक आंदोलन खड़ा करना है। रमेश बख्शी ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मराठी भाषा की विरासत को संरक्षित करना, युवाओं में इसके प्रति रुचि जगाना और समाज में मराठी भाषा के महत्व को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन में राज्यभर से साहित्यकारों, स्कूलों, मीडिया प्रतिनिधियों, अभिभावकों, युवाओं और उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में शामिल सभी सदस्यों का सहयोग और समन्वय के लिए आभार व्यक्त किया।