
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में बीते दिन जबरदस्त तेजी देखी गई और यह रिकॉर्डस्तर पर जा पहुंची। हालांकि, सप्ताह के तीसरे दिन यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की कीमत 1 लाख रुपए से नीचे आ गई हैं। आज (23 अप्रैल 2025, बुधवार) सोने के दाम में बीते दिन की तुलना में 300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की कमी देखने को मिली है है। वहीं सिल्वर (Silver) का भाव ज्यों का त्यों बना हुआ है।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट…

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)
मुंबई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,150 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,350 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

अहमदाबाद में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)
कोलकाता में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,150 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,350 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

जयपुर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)
बेंगलुरु में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,150 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,350 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)
भोपाल में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
90,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)
98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

चांदी की कीमत
यदि चांदी की कीमत देखी जाए तो बीते सत्र के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और यह 1 लाख रुपए से बाहर बनी हुई है। आज सिल्वर की कीमत 1,01,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बरकरार है।