होली पर यूपी के सियासी मैदान में बयानों का दौर जारी, मंत्री रघुराज सिंह ने दी विवादित टिप्पणी, कहा- ‘हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द’

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सियासत में होली को लेकर बयानबाजी जारी है। ऐसे में योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित टिप्पणी दी है। उन्होंने कहा है कि हिजाब पहनें जिससे उनकी टोपी और शरीर बचा रहे। 

मंत्री रघुराज सिंह ने क्या कहा?

मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि, होली में जिसको भी रंग से बचना है वो त्रिपाल का हिजाब पहन ले जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं वैसे ही पुरुष भी पहनें ताकि उनकी टोपी और शरीर बचा रहे। नहीं तो वो अपने घर पर ही रहें। उन्होंने कहा है कि होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों तीन जगहें हैं, जेल या प्रदेश छोड़ो या तो यमराज के पास अपना नाम लिखवा दें। 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर का समर्थन

रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनने की मांग का भी समर्थन किया है। रघुराज सिंह ने ये भी कहा है कि, ‘एएमयू में मंदिर बनेगा इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि एएमयू में राममंदिर बनने की मांग करता हूं। अगर बनता है तो सबसे पहले ईंट मैं रखूंगा। वहां मंदिर के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर सकते हैं।’

कहां से शुरू हुआ हंगामा?

मालूम हो कि, इस बार रमजान का दूसरा जुमा और रंगों के त्योहार होला एक ही दिन पड़ रही है। जिसको लेकर संभल में सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि, होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है। ऐसे में जिसको रंग से परेशानी है वो घर में रहें। संभल सीओ के इस बयान के बाद से ही सियासत गर्मा गई थी और प्रतिक्रियाएं जोरों से आने लगीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनका समर्थन करते हुए बोला था कि अधिकारी पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा।