
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिज्जा आज के समय में खाया जाने वाला बेहद लोकप्रिय फास्ट फूड बन गया है। हर उम्र के लोग इसे खाना पसंद करते हैं फिर चाहे वो बच्चे हों या बड़े। हममें से ज्यादातर लोग जब बाहर जाते हैं तो पिज्जा जरूर ऑर्डर करते हैं। लेकिन इसके बेस में यूज होने वाला मैदे का बेस, शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही, मैदा पचाने में भी समय लगता है। इसलिए अगर आपको पिज्जा खाने का मन हो तो सूजी के बेस वाला पिज्जा जरूर ट्राई करें। ये आपकी सेहत के लिए भी ठीक रहेगा और झटपट बन भी जाएगा। तो चलिए जानते हैं सूजी के बेस वाला पिज्जा बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
सूजी – 1/2 कप (90 ग्राम)
दही – 1/4 कप
ईनो फ्रूट साल्ट – 1/3 चम्मच
नमक – 1/4 चम्मच
पिज्जा सॉस – 1/2 चम्मच
पनीर (कद्दूकस किया हुआ) – 3/4 कप
शिमला मिर्च (कटी हुई) – 2 से 3 चम्मच
लाल शिमला मिर्च (कटी हुई) – 2 से 3 चम्मच
स्वीट कॉर्न – 2 से 3 चम्मच
चिली फ्लेक्स – 1/2 चम्मच
ओरिगेनो – 1/2 चम्मच
क्रेडिट- NishaMadhulika