
डिजिटल डेस्क, पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए, ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर हैं।
उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को डरा रही हैं। वह पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं, यह देश के लिए दुर्भाग्य है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि शासन अपना काम करता है।
महागठबंधन की बैठक को लेकर कही ये बात
पटना में महागठबंधन की गुरुवार को होने वाली बैठक पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि बैठक से क्या होगा? उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या जनता फिर चाहेगी कि बिहार को भी पश्चिम बंगाल बना दिया जाए? तेजस्वी यादव तो डिक्लेयर कर चुके हैं कि मैं भी आऊंगा तो बिहार को पश्चिम बंगाल बनाऊंगा।
दरअसल, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की औपचारिक बैठक गुरुवार को पटना में होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दल भी अपनी-अपनी बात रखेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में चुनाव को लेकर कोई ठोस रणनीति बनाई जाए, जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा और चुनाव प्रचार भी शामिल हो सकता है। राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठक में महागठबंधन में शामिल दल भाग लेंगे और चुनाव को लेकर कैसे आगे बढ़ना है, उस पर चर्चा होगी।