हिंगना में शरद पवार की राकांपा को झटका, पूर्व सभापति समेत 16 सरपंच, 6 पार्षद भाजपा में शामिल

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Nagpur News. हिंगना निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा (शरद पवार) को बड़ा झटका लगा है। राकांपा नेता व जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग की पूर्व सभापति उज्ज्वला बोढारे समेत हिंगना निर्वाचन क्षेत्र के 16 सरपंचों, 6 पार्षदों और कृषि उपज बाजार समिति के 12 संचालकों ने राकांपा का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इन सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले, विधायक समीर मेघे उपस्थित थे।

निकाय चुनाव में मिलेगी जीत

इस दौरान बावनकुले ने कहा कि शरद पवार गुट की ईमानदार और ऊर्जावान नेता पूर्व सभापति उज्ज्वला बोढारे, 18 सरपंच, 90 ग्राम पंचायत सदस्य, सेवा सहकारी समिति और कृषि उपज बाजार समिति के सदस्य विधायक समीर मेघे की अगुवाई में भाजपा में शामिल हुए हैं। यह नागपुर जिले के लिए खुशी का दिन है। आगामी निकाय चुनावों में हिंगना विधानसभा क्षेत्र और नागपुर जिले में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। बावनकुले ने यह भी कहा कि हिंगना निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की ताकत और बढ़ेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजू परवे, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, नागपुर जिला भाजपा महासचिव अनिल निधान, आदर्श पटले, बिपिन गिरडे, विवेक इंदुरकर, विनायक खराबे, अश्विनी जिचकार, भास्कर खाड़े, अमित कदम उपस्थित थे।