
Chhindwara News: सौंसर में सातनुर से सावंगा सडक़ पर रेत परिवहन के डंपरों से आवागमन में हो रही परेशानी से गुस्साएं ग्रामीणों ने सावंगा की रेत परिवहन जांच चौकी को रात 10 बजे जला दिया। सोमवार की रात सावंगा सडक़ पर रेत डंपर से अनियंत्रित होकर बाइक हादसे में घायल हुए युवक की खबर पर ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और सावंगा सडक़ पर रेलवे टाउन के निकट की रेत परिवहन जांच चौकी पहुंचे।
ग्रामीणों ने पहले जांच चौकी में तोडफ़ोड़ की फिर आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारी की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए लेकिन रेत परिवहन से हो रही समस्या पर गांव में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार रात 9 बजे गांव लौट रहे सावंगा निवासी राजेश नाचनकर की बाइक कोदाडोंगरी के निकट सामने से तेज रफ्तार आ रहे रेत के डंपर से अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में युवक का हाथ टूटा व गंभीर रूप से घायल हुआ।
पहले से ही खस्ताहाल सडक़ से परेशान ग्रामीण इस घटना पर भडक़ उठे। घटना के समय रेत जांच चौकी पर स्थित कर्मचारी ग्रामीणों को देख भाग गए। घटना के बाद सावंगा सडक़ पर रेत डंपरों का परिवहन रोक दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रही हैं।
खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है लोधीखेडा थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि गांव में शांति बनाने का प्रयास किया जा रहा है।