
Satna News: मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसके चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि शुभम चौधरी 24 वर्ष, निवासी कचलोहा थाना नागौद, मंगलवार दोपहर को राजनगर स्थित सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड कर रेलवे रैक जा रहा था।
लेकिन फैक्ट्री से कुछ दूर पहुंचते ही अज्ञात कारणों से ट्रक के केबिन में आग भडक़ गई। यह देखकर ड्राइवर ने वाहन को सडक़ किनारे लगाया और फौरन नीचे कूद गया।
उसने डायल 100 के साथ फायर ब्रिगेड के नंबर पर फोन किया, तो कुछ देर में ही दमकल वाहन ने मौके पर जाकर आग को बुझा दिया। इस घटना में ट्रक का केबिन बुरी तरह जल गया, पर बाकी हिस्सा सुरक्षित रहा।