हर दिन एक तरह का खाना खाकर हो गए हैं बोर, तो एक बार जरूर ट्राई करें कॉर्न चना चाट, बच्चों के लिए परफेक्ट स्नैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छुट्टी के दिन परिवार को कुछ स्पेशल खाने की इच्छा होती है। लेकिन अगर कुछ टेस्टी न बन तो बच्चे फौरन बाहर से खाना ऑर्डर कर लेते हैं। बाहर के खाने को लेकर एक डाउट हमेशा मन में रहता है कि जो हम मंगवा रहे हैं उसे बनाने में कितनी सफाई रखी जाती होगी? इसलिए क्यों न छुट्टी वाले दिन आप घर पर कुछ ऐसा बनाएं जिससे बच्चे बाहर का खाना खाना ही भूल गाएं? आज हम आपके लिए एक बेहद डिफ्रेंट रेसिपी लेकर आए हैं। इसका नाम है कॉर्न चना चाट। ये बेहद चटपटा स्नैक है। चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती होगी?

कॉर्न चना चाट बनाने के लिए सामग्री

मैदा – 1

सूजी/रवा – 4 बड़े चम्मच

नमक – 1/2 छोटा चम्मच

अजवायन – 1 छोटा चम्मच

तेल – 2 बड़े चम्मच

आवश्यकतानुसार पानी

उबला हुआ चना – 1 कप

उबला हुआ आलू – 3

बीज रहित टमाटर कटा हुआ – 1

खीरा – 1

प्याज कटा हुआ – 2

कुछ धनिया पत्ती

नमक – 1 छोटा चम्मच

जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच

नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच

मीठा दही – 1/2 कप

खट्टी मीठी चटनी – 4 बड़े चम्मच

हरी चटनी – 2 बड़े चम्मच

क्रेडिट- YamYam Foods5