
Jabalpur News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विभिन्न संगठनों ने सोमवार को अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। लोगों का कहना रहा कि देश की अखंडता और संप्रभुता पर उंगली उठाने वालों का अंजाम बुरा होने वाला है। लोधी महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिव कुमार लोधी, एसएस राजपूत, शैलेश सिंह लोधी, आशाराम, प्रदीप पटेल, कल्याण सिंह ठाकुर, आकाश आदि मौजूद रहे।
निकाला कैण्डल मार्च-
उत्तरप्रदेश-बिहार महासंघ की महिलाओं ने लाल वस्त्र धारण कर कैण्डल मार्च निकालकर शहीद स्मारक गोलबाजार में अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान जीपी विश्वकर्मा, डॉ. राजेश जायसवाल, बनारसी यादव, सुनयना जायसवाल, डॉ. कल्पना मिश्रा, प्रीति त्रिपाठी, अन्नू सिंह, एमएस सिंह, बृज किशोर सिंह बिहारी मौजूद रहे।
पाकिस्तानी झंडा चिपका कर जुलूस निकाला-
हिन्दू सेवा परिषद् महाकाली प्रखंड के पदाधिकारियों ने पेंटीनाका चौक पर एकजुट होकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा सड़क पर फैलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान नितिन सोनपाली, उत्कर्ष रावत, गौरव साहू, उमेश रजक, अमन शर्मा, सनी खटीक, विजय, मोनू पिल्लई एवं अन्य उपस्थित थे।
महिलाओं ने पुतला फूंका-
महिला महासंघ द्वारा खम्बताल मार्केट सदर में महिलाओं ने आतंकवाद का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया। प्रांत अध्यक्ष राधा कन्हैया तिवारी, नीलू स्वामी, कृष्णा अग्रवाल, श्वेता पिल्ले बैन, वंदना राजपूत, सीमा बैन, संगीता पासी, नेहा सोंधिया, सौम्या बर्मन, किरण ठाकुर, वंदना बिरहा, ऊषा शुक्रवारे, ममता रजक, अनीता कश्यप, छाया कुरील, जमना बैन, रविंदर पाल चढ्ढा, रोहित बैन, वंश पिल्ले व श्रीकांत पिल्ले की मौजूदगी रही।
हमले की कड़ी निदा कैंडल मार्च निकाला, श्रद्धांजलि अर्पित-
रेल मंडल में डीआरएम कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में पमरे भारत स्काउटस एंड गाइड्स जबलपुर मंडल द्वारा जिला स्काउट कार्यालय से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।