‘हमले का देना चाहिए जवाब’, पहलाम अटैक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कड़ी सजा देने की मांग

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पहलगाम में हुए घृणित नरसंहार के बारे में बात की। इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। प्रतिकूल परिस्थितियों में एकजुटता से काम करना समय की मांग है। सीमा पार से हुए इस आतंकी हमले का उचित और दृढ़ जवाब दिया जाना चाहिए। भारत सरकार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए और राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।