
Panna News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र खलपुरा में एएनएम के पद पर पदस्थ महिला के गुनौर कस्बा अंतर्गत वार्ड क्रमांक ४ स्थित घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चांदी के जेवर मोबाइल आदि की चोरी कर किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया महिला ने नीतू वर्मा पति हरिलाल वर्मा उम्र ४० वर्ष ने पुलिस को बताया कि उसके पति के साथ दिनांक १९ अप्रैल को मुडवारी में मारपीट हुई थी जो कि उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती है। दिनांक २२ अप्रैल की शाम करीब ०५ बजे वह अपने पति की देखभाल के लिए घर का ताला लगाकर जिला अस्पताल चली गई थी दिनांक २३ अप्रैल २०२५ की सुबह पडोस में रहने वाली लडकी कीर्ति द्वारा बताया गया कि आपके घर के दरवाजा टूटा हुआ है गेट खुला हुआ है तो मंैने घर आकर देखा और पाया कि बाहर वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी पंलग पेटी में रखे सोन-चांरी के जेवरात एवं उसकी घर में रह रही अनुपम वर्मा के कमरे की पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।
यह सामान हुआ चोरी
फरियादिया ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके तथा उसकी देवरानी के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए है जो चोरी हुआ है उसमें सोने के 02 नग मंगलसूत्र, मनचली, लाकिट, हाही, झुमकी, अंगूठी एवं चांदी की डोरा करधन चूड़ी, पायल, हाही, बिछिया, नथनी, खुठिया, चैन आदि शामिल है। इसके साथ ही एक कीपैड मोबाइल बिना सिम का एवं नगदी १० हजार रूप भी अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। चोरी किए गए सामान की सही संख्या वजन एवं कीमत रसीद मिलने पर सूची तैयार कर बाद में लेख करवा दूंगी। फरियादिया ने रिपोर्ट में बताया कि हमारे परिवार का तीन दिन पहले मुडवारी में कुछ लोगो से हुआ था जिन पर उसे चोरी करने का संदेह है। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुनौर थाने में अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।