स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर का निकाला जुलूस

Chhindwara News: परासिया रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले सेंटर के मालिक और मैनेजर का बुधवार को शहर की सडक़ों पर जुलूस निकाला गया। दरअसल आरोपियों को न्यायालय में पेश करने ले जा रही पुलिस की परासिया नाके पर अचानक गाड़ी खराब हो गई। तो पुलिस ने आरोपियों को पैदल कोर्ट तक ले गई।

गौरतलब है कि देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ परासिया रोड पर ओशियन स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की थी।

यहां से स्पा सेंटर के मालिक रामगोपाल मैना, मैनेजर पृथ्वी राज चौहान, दो युवतियों और सिवनी निवासी दीपक चौधरी व दिनेश भगत को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया था।