स्टेट हाइवे पर पिकअप और बोलेरो की भिड़ंत, मां-बेटे समेत 3 की मौत

Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत ठाड़ी-पाथर के पास पिकअप और बोलेरो की सीधी भिड़ंत में मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि फल विक्रेता जीतेन्द्र कुमार पुत्र रामगुलाब पटेल 35 वर्ष, निवासी जुड़मनिया थाना नईगढ़ी, जिला रीवा, अपनी पत्नी मनीषा बाई पटेल 31 वर्ष, पुत्र विवेक कुमार पटेल 11 वर्ष, ससुर महेन्द्र पटेल 52 वर्ष और सुशीला बाई पति टहलदास बैरागी 40 वर्ष, निवासी सिहोदा, थाना मझौली, जिला जबलपुर को लेकर पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 5834 से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था, उसने गाड़ी में तरबूज भी लाद रखे थे, ताकि कुंभ स्नान के बाद फल बेचकर पैसे भी कमा सके। शनिवार रात को तकरीबन साढ़े 12 बजे स्टेट हाइवे पर ठाड़ी-पाथर के पास पहुंचते ही सामने से आई बोलेरो क्रमांक यूपी 64 सीके 6800 से सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, तो बोलेरो के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में पिकअप सवार मनीषा, उसके बेटे विवेक और सुशीला बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।

जिला अस्पताल लाए गए घायल यात्री —

दुर्घटना में पिकअप सवार सभी लोग अंदर फंस गए थे, तो वहीं दूसरी गाड़ी के 10 यात्री जख्मी हो गए थे। किसी राहगीर से हादसे की सूचना मिलने पर मझगवां टीआई आदित्य नारायण धुर्वे और कोठी टीआई श्वेता मौर्य अपने सहयोगियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने पिकअप में फंसे जीतेन्द्र और उसके ससुर महेन्द्र को किसी तरह बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया तो बोलेरो सवार राहुल पुत्र मदन पटेल 24 वर्ष, श्री राम पुत्र भरत दाहिया 33 वर्ष, निवासी गैसाबाद, जिला दमोह, को भी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि 8 अन्य को मझगवां स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया गया है कि बोलेरो सवार यात्री कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे थे।

एक घंटे की जद्दोजहद के बाद निकाले गए शव —

पिकअप में बुरी तरह फंसे शवों को निकालने के लिए पोकलिन मशीन बुलाई गई, जिसकी मदद से लगभग एक घंटे की जद्दोजहद के बाद मृतकों को बाहर निकालकर मरचुरी भेजा गया, जहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के चलते स्टेट हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसको खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।