
Chhindwara News: सौंसर क्षेत्र में मंगलवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक कार चालक १० साल के बच्चे को बुरी तरह टक्कर मार भाग निकला। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक की मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़े –एफडीडीआई में पीजी के 8 स्टूडेंट्स से 19 लाख की स्कॉलरशिप का घोटाला
जानकारी अनुसार सौंसर ओवर ब्रिज के एंड पाइंट पर मंगलवार दोपहर सफेद रंग की कार ने १० वर्षीय बालक आयुष पिता सुखदेव धुर्वे को टक्कर मार दी। छिंदवाड़ा की तरफ से नागपुर जा रही कार के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए हादसे को अंजाम दिया। इतना ही नहीं हादसे के बाद बुरी तरह से घायल बालक को छोड़ कार चालक मौके से भाग निकला। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उक्त बालक की मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए कार चालक का पता लगा रही है।
यह भी पढ़े –रंगजी के कारखाने में मिला एक्सपायरी डेट का अमूल बटर, इनफिनिटी रेस्टारेंट में ब्रेड, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जिले में की कार्रवाई