सोना- चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, जानिए 31 दिसंबर को क्या है गोल्ड- सिल्वर का भाव

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2024 अपने अंतिम चरण में है और साल के जाते- जाते भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की चमक बढ़ती जा रही है। सप्ताह के पांचवें दिन (31 दिसंबर 2024, मंगलवार) एक बार फिर से गोल्ड और सिल्वर दोनों के ही रेट में बढ़त दर्ज की गई है। गुरुवार की सुबह की की तुलना में शुक्रवार की सुबह सोना (Gold) 200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। वहीं सिल्वर के रेट भी 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़े हैं।

आज के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 77,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 71,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तक आ गई है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट…