
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम आज यानी शुक्रवार 31 जनवरी को अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से भिड़ने के साथ फाइनल का टिकट अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। निक्की प्रसाद की अगुआई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है। बता दें, टीम इंडिया की ओपनर गोंगडी त्रिशा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 59 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए थे। इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। वहीं, वह 230 रन के साथ मौजूदा सर्वोच्च स्कोरर भी हैं।
जानकारी के लिए बता दें, ग्रुप स्टेज के मैचों में भारत ने सबसे पहले वेस्ट इंडीज को मात दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने मेजबान मलेशिया को सिकश्त दी। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई टीम को धूल चटाई। इसके बाद उन्होंने अपने पहले सुपर सिक्स गेम में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया और स्कॉटलैंड पर 150 रन की जीत के साथ राउंड का अंत किया।
कब और कहां देखें मैच?
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच कुआलालंपुर के बायुएमस ओवल में दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। बता दें, फैंस इस मैच का लुफ्त टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर हॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।
विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए भारत की टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी तृषा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम
अबी नॉरग्रोव (कप्तान), फोबे ब्रेट, ओलिविया ब्रिंसडेन, टिली कॉर्टीन-कोलमैन, ट्रुडी जॉनसन, कैटी जोन्स, चार्लोट लैम्बर्ट, ईव ओ’नील, डेविना पेरिन, जेमिमा स्पेंस, चार्लोट स्टब्स, अमुरुथा सुरेनकुमार, प्रिशा थानावाला, एरिन थॉमस, ग्रेस थॉम्पसन।