
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशिया के कुआलालुंपुर में खेले गए विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर भारत के सामने 114 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने महज 15 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।