
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज (04 नवंबर 2024, सोमवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 79 हजार से नीचे जा पहुंचा (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) 24 हजार से नीचे आ गिरा है। कारोबारी सप्ताह पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 941.88 अंक यानि कि 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,782.24 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 309.00 अंक यानि कि 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,995.35 के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार को भारतीय रुपया 84.12 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.05 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते सत्र गुरुवार की सुबह रुपया 84.08 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, शाम को 84.08 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 547.94 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,176.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 168.50 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,135.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक स्थिरता के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 33.35 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत गिरकर 79,690.77 पर और निफ्टी 11.50 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत गिरकर 24,292.80 पर कारोबार कर रहा था।