सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले 11 कुकी उग्रवादियों को किया ढेर

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, इंफाल। हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन देखने को मिला। जहां उन्होंने कुकी विद्रोहियों को मुठभेड़ में मार गिराया। जानकारी के मुताबिक उग्रवादी राज्य के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने आए थे। इस दौरान उनकी मुठभेड़ सुरक्षाबलों से हो गई, जिसमें 11 उग्रवादी मारे गए। समाचार एजेंसी एनएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया।