सीसीटीवी पर भारी पड़े पुलिस के पोस्टर, इन्हें देखते ही लोगों ने पुलिस को बता दिए चोर का नाम और पता

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News । लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित एक कम्प्यूटर दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और कुछ अन्य सामग्री गायब कर दी। यह घटना यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद चोर के फ्लैक्स बनवाकर उन्हें जगह-जगह लगवाए गए। तब एक व्यक्ति ने फ्लैक्स देखकर चोर का नाम व पता पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी जब्त कर जेल भिजवा दिया।

एलड्रॅाप काटकर की थी चोरी-

पुलिस के अनुसार सिद्धबाबा रोड घमापुर निवासी सूर्य नारायण मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वे आशीष अहिरवार की कम्प्यूटर दुकान में काम करते हैं। बीते 1 जनवरी की रात चोरों ने एलड्राॅप काटकर व ताला खोलकर नकद 1 लाख 50 हजार रुपए, 1 मोबाइल व अन्य सामग्री गायब कर दी है।

एसपी ने दिए फ्लैक्स बनवाने के आदेश-

रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एसपी संपत उपाध्याय के आदेश पर पुलिस ने जाँच शुरू की। इसके अलावा दुकान मंे लगे सीसीटीवी कैमराें में नजर आ रहे चोर के पोस्टर बनवाकर और 10 हजार का इनाम घोषित कर फ्लैक्स कई जगहों पर लगवाए गए। इसी बीच एक व्यक्ति ने यह सूचना दी कि पोस्टर में नजर आ रहा युवक कंचनपुर अधारताल निवासी 29 वर्षीय मनीष यादव है। इस पर पुलिस ने मनीष यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, तो उसने गोरखपुर थाना क्षेत्र निवासी मोनू राजपूत एवं सरजू दुबे के साथ मिलकर उक्त चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया। इस दौरान चोरों ने शेष नकद 1 लाख 18 हजार रुपए पुलिस के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।