सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनीवासी, नगरपालिका उदासीन

Shahdol News: शहर की सबसे पुरानी व बड़ी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहवासी लंबे समय से सीवर लाइन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवर जाम होने से लोगों के घरों के टॉयलेट जाम रहे आते हैं। निस्तारी पानी बामुश्किल निकल पाता है। वहीं जगह-जगह बने चैंबर से गंदा पानी सडक़ों पर बहता रहता है। नालियों की सफाई नहीं होने से निकासी नहीं होती, जिसके कारण निजी बोर में भी नाली का गंदा पानी समा रहा है।

गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड से हस्तांतरित होने के बाद नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत आने वाले इस कालोनी में कई सालों से सीवर जाम की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस ओर नगरपालिका प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

दूषित हुआ बोर का पानी

कालोनीवासी आरिफ खान के घर में नाली का गंदा पानी निजी बोर में जा रहा है। चार दिन पूर्व से अचानक यह स्थिति बनी, क्योंकि पुराने सीवर चेंबर चोक हो चुके हैं। उन्होंने नगरपालिका में सूचना दी लेकिन वार्ड के स्वच्छता इंचार्ज द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने प्रायवेट सफाई कर्मियों को बुलाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। परेशान होकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है।

सीएमओ को कई बार बता चुके

भाजपा पार्षद प्रकाश सोनी ने बताया कि नगरपालिका की उदासीनता के चलते वार्ड पार्षद भी परेशान हैं। सीवर लाइन जाम होने के कारण उनके घर का निरस्तारी पानी मुश्किल से निकल पाता है। जाम की वजह से घर में बदबू भर जाती है। उन्होंने कई बार नगरपालिका से कहा, पत्राचार भी किया लेकिन सीवर की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कच्ची नाली खोदकर फुर्सत पा लिया गया। जिसके कारण घर के बाहर भी गंदगी का आलम है।

हैंडओवर का फंसा है पेंच

हाउसिंग बोर्ड ने नगरपालिका को कालोनी हैंडओवर किया है इसका दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि मेंटिनेंस के लिए हमें कहा जाता है और प्लाट आदि विक्रय बोर्ड कर रहा है। इसलिए हमने बोर्ड को पत्र लिखा है कि हैंडओवर से संबंधित दस्तावेज दिए जाएं, ताकि नगरपालिका कालोनी में सीवर लाइन के लिए योजना बना सके।

अक्षत बुंदेला, सीएमओ शहडोल