
Seoni News: नगझर से सीलादेही बायपास तक बनाई जा रही फोरलेन सडक़ के निर्माण में चल रही भारी मनमानी व दिन भर उड़ रहे धूल के गुबार को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को सख्ती दिखाते हुए ठेकेदार व निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी से सात दिन के भीतर जवाब तलब किया है।
प्रभारी सिवनी एसडीएम रेखा देशमुख ने संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश रोड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड छिंदवाड़ा(एमपीआरडीसी) तथा मेसर्स रायसिंग एण्ड कंपनी बालाघाट के एमडी गपनत पटेल के विरूद्ध सडक़ चौड़ीकरण कार्यों में लापरवाही बरतने से दुर्घटना की संभावनाओं को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 152 (1) के तहत आदेश पारित किया है।
गौरतलब है कि एक तरफ की सडक़ की खुदाई कर छोड़ दिया गया है, जिससे वाहनों के आवागमन होने से भारी मात्रा में धूल-मिट्टी उडऩे से दुर्घटना की संभावना पूरे समय बनी रहती है। साथ ही आमजनों के स्वास्थ्य में भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
पानी के छिडक़ाव की खानापूर्ति
सडक़ के निर्माण में की जा रही मनमानी से शहरवासियों को हो रही परेशानी व पूरे समय उडऩे वाले धूल के गुबार को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा लगातार खबरों के प्रकाशन व बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा जवाब तलब किए जाने का असर सडक़ पर भी दिखा। सडक़ पर उड़ते धूल के गुबारों के चलते टैंकर से पानी का छिडक़ाव किया गया। हालांकि पानी के छिडक़ाव की प्रकिया नियमानुसार नहीं चली। कुछ समय बाद ही गीली हुई सडक़ सूख जा रही थी।