सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर अल असद देश छोड़कर फरार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। सीरियाई प्रमुख बशर अल असद तख्तापलट के बाद देश छोड़कर फरार हो गए है।  रूस ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दी है। उन्हें मानवीय आधार पर शरण दी गई है। रूस के राजदूत मिखाइल उल्यानोव ने कहा कि असद और उनका परिवार मॉस्को में है. रूस मुश्किल दोस्तों में अपने दोस्तों को धोखा नहीं देता. यह रूस और अमेरिका के बीच अंतर है. सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी, विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा  लिया, वो सड़कों पर गोलीबारी करके जीत का जश्न मना रहे हैं।