सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आज जनसभा करेंगे

डिजिटल डेस्क, मिल्कीपुर। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मिल्कीपुर विधानसभा सीट के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक जाएंगे। यहां वो पहली बार आएंगे। सीएम योगी मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले भी सीएम योगी अन्य दो ब्लॉकों का दौरा कर चुके हैं। सीएम की सभा को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर हो गई हैं।

आपको बता दें उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सीएम योगी की विधानसभा क्षेत्र में यह पहली जनसभा है। बीते दिन योगी सरकार के मंत्रियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। राज्य के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रैली स्थल में आवागमन मार्ग, पेयजल, हेलीपैड,टेंट, पार्किंग,मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था देखी। बीजेपी नेता हर बूथ पर सभा कर रहे है। 

 मिली जानकारी के मुताबिक सीएम की ये सभा पहले आठ जनवरी को होनी थी। लेकिन चुनावी आचार संहिता लागू हो जाने से ये सभा को कैंसिल कर दिया था।  इससे इलाके की जनता में गुस्सा हो गई थी।  लेकिन आज सीएम योगी आ रहे है इससे क्षेत्र की जनता में खुशी और उत्साह का माहौल है। बताया जा रहा है कि सीएम की जनसभा में पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से कार्यकर्ता  आ रहे है।