सीएम पर सस्पेंस बरकरार लेकिन तय हुआ शपथग्रहण समय, जानें किस मैदान में होगा कार्यक्रम?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में जहां एक और मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है तो वहीं दूसरी ओर शपथग्रहण की जगह और समय फिक्स हो गया है। शपथग्रहण समारोह गुरुवार (20 फरवरी) को शाम 4:30 बजे होगा। सीएम और उनकी कैबिनेट का शपथग्रहण कार्यक्रम रामलीला मैदान में होगा। जिसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में जहां एनडीए के दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। 

समारोह के लिए बनाए जाएंगे 3 मंच

जानकारी के मुताबिक, शपथग्रहण कार्यक्रम में 3 स्टेज बनाए जाएंगे। सबसे  बड़ा स्टेज 40×24 का होगा। जबकि बाकी के दो स्टेज 30×40 के होंगे। स्टेज के ऊपर 100-150 कुर्सियां लगाई जाएंगी।

प्रमुख मंत्री पद के लिए कितने विधायक शॉर्टलिस्ट?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं के बीच एक बैठक हो सकती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बेदखल किया।

बीजेपी के पास सीएम फेस नहीं- पूर्व सीएम आतिशी

आपको बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आए थे। अब तक सीएम फाइनल न होने पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन बीत गए हैं। दिल्ली वालों ने उम्मीद की थी कि 10 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा और फिर उनका काम शुरू होगा, लेकिन जनता इंतजार करती रह गई। इससे यह साबित हो गया है कि बीजेपी के पास दिल्ली की सरकार चलाने के लिए सीएम का एक भी चेहरा नहीं है।