
Panna News: जनसामान्य तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहॅुच हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी का आयोजन सामुदायिक स्तर पर किया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य संबधी जरूरी परामर्श के साथ गर्भवस्थाा पंजीयन एवं टीकाकरण, प्रसव पूर्व देखभाल, उम्र अनुसार बच्चों का टीकाकरण, निर्धारित उम्र अनुसार बच्चों को आयरन फोलिक एसिड एवं विटामिन ए अनुपूरण की खुराक, कुपोषित बच्चों एवं उच्च जोखिम गर्भवती माताओं का चिन्हांकन इत्यादि कार्य किये जाते है। इसके साथ ही महत्वापूर्ण सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने, स्वरच्छता, उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति हेतु व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने देवेन्द्रनगर ब्लॉक अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र जरधोवा के ग्राम रमपुरा में आयोजित सत्र का निरीक्षण किया एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओ की जानकारी ली गई। ग्राम रमपुरा की कुल जनसंख्या 415 है। यह नेशनल टाईगर रिजर्व क्षेत्र से लगा हुआ ग्राम है एवं पहॅुचविहीन सत्र स्थंल की श्रेणी में आता है यहॉ पर कोई ऑगनबाडी केन्द्र एवं आशा कार्यकर्ता का पद न होने पर एएनएम श्रीमति सुष्मिता गोस्वामी के द्वारा अकेले ही टीम का कार्य करते हुए वीएचएसएनडी दिवस का अयोजन किया जाता है एवं ग्राम में निर्धारित स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जाती है। सीएमएचओ द्वारा एएनएम के कार्य की सराहना की गई एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण करते हुए ग्राम में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिले से मनीष विश्वकर्मा आरआई डाटा मैनेजर भी उपस्थित रहे।