सीआरपीएफ के जवान को भेजा जेल

Seoni News: बंडोल पुलिस ने सीआरपीएफ के एक जवान को मारपीट के प्रकरण में जेल भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोंगाखेड़ा निवासी सागर पिता जामवंत बघेल (32) पर वर्ष 2016 में मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ था।

उसके खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था। पुलिस ने उसे भोंगाखेड़ा के पास से पकड़ा है। पुलिस के अनुसार सागर मंडला जिले की टाटरी में पदस्थ है। वह हाल ही में अवकाश पर अपने घर आया था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

इस कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे, मायाराम धुर्वे, जसवंत ठाकुर और बालमुकुंद बघेल सहित अन्य शामिल रहे।