
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चे हर दिन एक तरह के टेस्ट से बोर हो जाते हैं। उन्हें हमेंशा कुछ ना कुछ अलग चाहिए होता है। ऐसे में आप उनके लिए बेहद टेस्टी और चीजी रेसिपी बना सकते हैं। ज्यादातर बच्चे बाहर जाकर गार्लिक ब्रेड खाना पसंद करते हैं। लेकिन वो काफी ज्यादा अनहेल्दी तरीके से बनाया जाता है। आज हम चीजी गार्लिक ब्रेड बनाने की बहुत आसान विधि शेयर करेंगे जो बिलकुल बाजार के टेस्ट की याद दिला देगी। बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी दिल जीत लेगा ये नाश्ता। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़े –सिर्फ 1 कप मिल्क पाउडर से बनाएं दिवाली के लिए स्वादिष्ट रंग-बिरंगी मिठाई, खाते ही मन हो जाएगा मीठ-मीठा
सामग्री
लहसुन – 15
तेल – 1 बड़ा चम्मच
प्रोसेस्ड चीज क्यूब्स – 4 पीस
मक्खन – 3 बड़े चम्मच
अजवायन – 1 छोटा चम्मच
चिली फ्लेक्स – 1 छोटा चम्मच
कटा हुआ धनिया पत्ता
यह भी पढ़े –मिनटों में बनाएं बची हुई रोटियों का चटपटा नाश्ता, खाते ही दिल हो जाएगा खुश
पाव बन
मोजारेला चीज
अजवायन/मिक्ड हर्ब्स
चिली फ्लेक्स
पनीर
तंदूरी मेयोनेज
शिमला मिर्च
स्वादानुसार नमक
मोज़ारेला चीज
कटा हुआ धनिया
क्रेडिट- CookwithParul