सिद्ध चक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का होगा आयोजन

Panna News: पन्ना के बृजपुर ग्राम में आगामी माह की तारीख १८ नवम्बर २०२४ से २६ नवम्बर २०२४ तक श्री १०००८ सिद्ध चक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। सकल दिगम्बर जैन समाज बृजपुर जिला पन्ना के तत्वधान में आयोजित इस वृहद आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आयोजन समिति द्वारा इस संबध में बताया गया है कि श्रमणोपाध्याय विनिश्चल सागर जी मुनिराज एवं विनियोग सागर जी मुनिराज की मंगल प्रेरणा एवं सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न होगा। कार्यक्रम अंतर्गत रविवार दिनांक २४ नवम्बर २०२४ को पिच्छिका परिर्वन समारोह का आयोजन होगा जिसमें हैलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा होगी। आयोजन के अंतिम दिवस २६ नवम्बर २०२४ को रथयात्रा का आयोजन होगा।

  यह भी पढ़े –बरगी के पानी से देवेन्द्रनगर तथा गुनौर तहसील को मिले लाभ, विधानसभा की प्रक्कलन समिति में परियोजना को स्वीकृत करने की विधायक ने रखी मांग