सावधान रहे ,बुजुर्ग का एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए 84 हजार रुपए

Chhindwara। छिंदवाड़ा शहर में एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने वाली गैंग सक्रिय है। गैंग बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे है। रविवार को छोटा तालाब दुर्गा चौक के समीप एक ऐसी ही घटना सामने आई है। एसबीआई के एटीएम से निकल रहे एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उनके खाते से 84 हजार रुपए निकाल लिए है। प्रार्थी ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की है।

पुराना पावर हाउस निवासी 65 वर्षीय कृष्ण कुमार शुक्ला रविवार दोपहर लगभग 12.30 बजे को दुर्गा चौक के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। रुपए न निकलने पर वह एटीएम से बाहर आ गए। इसी दौरान 30 से 35 साल का ठग आया और अपनी बातों में फंसाकर कृष्ण कुमार का एटीएम कार्ड ले लिया। ठग ने एटीएम से दो हजार रुपए निकालकर कृष्ण कुमार को दिए और एटीएम कार्ड बदल लिया। दोपहर बाद पता चला कि कृष्ण कुमार के खाते से 84 हजार रुपए निकले जा चुके है। इस मामले में टीआई उमेश गोल्हानी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग का सुराग जुटाया जा रहा है।

बुजुर्गों को करते है टारगेट

संभावना जताई जा रही है कि यह ठग मेवाती गैंग का सदस्य है। यह गैंग इस तरह की वारदात करने के लिए बुजुर्गों को टारगेट करती है। बुजुर्ग आसानी से ठगों के झांसे में आ जाते है। मदद के बहाने बुजुर्गों से एटीएम बदलना और पासवर्ड बता करना भी आसान होता है। शहर में इस तरह के ठग सक्रिय है, ऐसे ठगों से बचने सावधान रहे।